देहरादून: देहरादून के रायपुर क्षेत्र में पेंसिल स्कूल की डायरेक्टर प्रेरणा रावत, प्रज्ञा भारद्वाज, तपस्थली नशा मुक्ति केंद्र के निदेशक श्रेष्ठ पुंडीर और तेजस्वी राणा, प्रकाश नेगी बाला इस मौके से उपलब्ध रहे। इस मौके पर ब्लड कैंप का आयोजन किया गया जिसमें कई लोगों ने हिस्सा लेते हुए ब्लड डोनेट भी किया।
पेंसिल स्कूल की डायरेक्टर प्रेरणा रावत इससे पहले भी कई ब्लड डोनेट कैंप लगा चुकी हैं। उनका मानना है कि जिस तरह से समाज में आए दिन कई लोग खून की कमी के कारण दर-दर भटकते हैं। उन लोगों को ब्लड के लिए भटकना न पड़े जिसके लिए वे समय-समय पर ब्लड डोनेट कैंप का आयोजन करती हैं ताकि जरूरत पड़ने पर किसी जरूरतमंद को ब्लड की कमी ना हो सके। इस मौके पर मंडी समिति के अध्यक्ष राजेश शर्मा समेत कई गणमान्य व्यक्ति भी ब्लड डोनेट कैंप में शामिल हुए।