दिल दहला देने वाली घटना: चलती कार बनी आग का गोला, डॉक्टर की जिंदा जलकर मौत

0

एक चलती कार में आग लग गयी। देखते ही देखते ही आग ने विकराल रूप ले लिया और कार में सवार डॉक्टर की मौत हो गयी।

जानकारी के मुताबिक मामला हैदाराबाद का है। शनिवार को एक दर्दनाक हादसे में 39 वर्षीय एक डॉक्टर की मौत गई। सुबह-सुबह डॉक्टर अपनी कार से कहीं जा रहे थे, इस दौरान उनकी कार में आग लग गई जिसके बाद उनकी मौत हो गई।

 

बताया गया कि डॉक्टर कार खुद चला रहे थे, आग लगने के बाद वह कार में ही फंस गए और आग की चपेट में आने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

ये भी पढ़े…

अस्तित्व के हाथ में मोबाइल आते ही सारा डाटा हो जाता है डिलीट, जानें पूरा मामला
घटना की सूचना पुलिस को दी गई जिसके बाद पुलिस व फायर टेंडर की गाड़ियां मौके पर पहुंची लेकिन डॉक्टर की जान नहीं बचाई जा सकी। फायर टेंडर की गाड़ियों ने कार में लगी आग पर काबू पाया और इसके बाद डॉक्टर का शव कार से बाहर निकाला। शव को पोस्टामार्टम के लिए भेज दिया गया। मृतक की पहचान 39 वर्षीय डॉक्टर नीलपति सुधीर के तौर पर हुई है। वह मलकपेट के यशोदा अस्पताल में ऑर्थोपैडिक डॉक्टर थे। वह ओंगोल, आंध्र प्रदेश के रहने वाले थे। वह हैदराबाद के केपीएचबी कॉलोनी में रह रहे थे। घटना के बाद हर कोई हैरान है। कार में आग किन वजहों से लगी इसका भी पता लगाया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here