टिहरी: टिहरी के नरेंद्रनगर के निकट कुंजापुरी मंदिर के समीप गुजरात से आए श्रद्धालुओं की बस आज दोपहर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार बस में 28 यात्री सवार थे, जो कुंजापुरी मंदिर दर्शन के लिए पहुंचे थे। जैसे ही हादसे की सूचना मिली, जिलाधिकारी और पुलिस टीम घटनास्थल के लिए रवाना हो गई।https://www.facebook.com/share/r/176ESdQdXC/
स्थानीय प्रशासन राहत व बचाव कार्य के लिए तत्परता से जुट गया है। हादसे के कारणों का अभी तक स्पष्ट पता नहीं लग सका है। यात्रियों की स्थिति और नुकसान का विस्तृत विवरण प्रशासनिक टीम के पहुंचने के बाद सामने आएगा। घटना से क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल है और पुलिस मौके पर पहुंचकर यातायात को नियंत्रित करने में लगी हुई है। अब तक मिली जानकारी के अनुसार पांच लोगों की मौत की पुष्टि है।




