उत्तराखंड में बारिश का कहर, इन जिलों में आज भी भारी बारिश का चेतावनी

0

देहरादून: उत्तराखंड में बीते दो-तीन दिनों से लगातार हो रही बारिश के कारण जनजीवन भी अस्तव्यस्त हो गया है। नदियां उफान पर आ गई हैं । कई जगह भूस्खलन से सड़के बाधित हो गई हैं।

मौसम विभाग के मुताबिक उत्तराखंड के कई जिलों में 6 अगस्त को भारी बारिश की चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार 6 अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़, बागेश्वर और ऊधमसिंहनगर जिले के कई इलाकों में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अलर्ट के बाद से ही जिला प्रशासन पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here