आखिरकार IAS दीपक रावत ने ट्रांसफर के सातवें दिन लिया MD ऊर्जा निगम का चार्ज

0

देहरादून: 7 वें दिन IAS दीपक रावत ने ऊर्जा निगम में प्रबंध निदेशक का पदभार संभाल ही लिया है। सोमवार को चार्ज संभालने के बाद तुरंत बाद पॉवर कॉरिडोर में यह अटकलबाज़ी भी शुरू हो गई कि क्या तेज़तर्रार और रसूखदार आईएएस दीपक रावत ऊर्जा निगम में दमदार भूमिका निभाकर अपनी शैली में कामकाज की छाप छोड़ेंगे या फिर जिलों में डीएम-पुलिस कप्तानों के तबादला होने तक जैसे-तैसे दीपक रावत को ऊर्जा निगम में एमडी बनाकर बिठाया गया है।

ये भी पढ़ें:सीएम धामी ने शहीद स्मारक पर कारगिल शहीदों को दी श्रद्धांजलि, कि ये बड़ी घोषणाएं

लगातार कहा जा रहा है कि जैसे शासन के स्तर पर आईएएस के बंपर ट्रांसफ़र किए गए उसी तर्ज़ पर जिलों में कई साल से जमे आईएएस भी इधर-उधर किए जाएंगे। चर्चा है कि उन तबादलों में आईएएस दीपक रावत को नए सिरे से किसी जिले का डीएम बनाया जाएगा।