हृदयाघात से बद्रीनाथ और केदारनाथ में 5 और तीर्थ यात्रियों की मौत

0
446

रुद्रप्रयाग: हृदयाघात से मरने वाले तीर्थ यात्रियों की संख्या बढ़ती जा रही है। मंगलवार को बदरीनाथ और केदारनाथ में पांच तीर्थ यात्रियों की मौत हो गई। इसमें केदारनाथ में 4 और बदरीनाथ में 1 तीर्थ यात्री ने दम तोड़ा है। ऋषिकेश समेत चारों धाम में मरने वालों की संख्या 173 पहुंच गई है।

जानकारी के मुताबिक मंगलवार को केदारनाथ धाम जा रहे रैपुरा-चित्रकूट (उत्तर प्रदेश) निवासी लालमन यादव (62) की सोनप्रयाग में अचानक तबीयत बिगड़ गई और कुछ ही देर में उन्होंने दम तोड़ दिया।वहीं, महाराष्ट्र निवासी प्रशांत बंसी (63) ने केदारनाथ जाते हुए पैदल मार्ग पर भीमबली के पास और सवाई माधोपुर (राजस्थान) निवासी सत्यनारायण शर्मा (70) ने फाटा में दम तोड़ा।

उधर, केदारनाथ के दर्शन कर वापस लौट रहीं (राजस्थान) निवासी तुलाची देवी (67) घोड़ा पड़ाव के निकट वह बेहोश हो गई।जब तक तुलाची देवी को अस्पताल पहुंचाया जाता, वह दम तोड़ चुकी थीं। वहीं बदरीनाथ दर्शनों को जा रहे नेपाल निवासी एम.राज (70) को कर्णप्रयाग में सीने के दर्द की शिकायत पर उप जिला चिकित्सालय ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here