WWE सुपरस्टार हल्क होगन का 71 साल की उम्र में निधन हो गया। उन्होंने गुरुवार की सुबह फ्लोरिडा के क्लियरवॉटर स्थित अपने घर में अंतिम सांस ली।
उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। जिसके बाद मेडिकल टीम को उनके घर भेजा गया। उन्हें तुरंत अस्पताल ले जाया गया, लेकिन वहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया । हल्क होगन के निधन से रेसलिंग जगत में शोक की लहर दौड़ गई।
बता दें कि WWE चैंपियन और दो बार के रॉयल रंबल विजेता थे। 80 और 90 के दशक में वे हर घर में पहचाने जाने वाला नाम थे। हल्क होगन ने 6 बार WWE वर्ल्ड हैवीवेट चैंपियनशिप जीती और रेसलमेनिया जैसे बड़े आयोजनों में हिस्सा लिया। उन्होंने एंड्रे द जायंट, रैंडी सैवेज और द रॉक जैसे रेसलर्स के साथ यादगार फाइट की। रेसलिंग के अलावा हल्क होगन ने फिल्मों और टीवी शो में भी काम किया। हल्क WWE के हॉल ऑफ फेमर भी रच चुके हैं। बता दें कि WWE के मशहूर रेसलर्स में से एक hulk hogan अपने पीछे आपार संपत्ति छोड गए है। उनकी नेट वर्थ करीब $25 मिलियन है।