देहरादून: उत्तराखंड में नए मुख्यमंत्री को लेकर बड़ी खबर सामने आयी है। उत्तराखंड में भारतीय जनता पार्टी (BJP) मुख्यमंत्री के नाम का ऐलान होली के बाद कर सकती है। 19 मार्च को विधायक दल की मीटिंग बुलाई जाएगी, जिसमें नए सीएम के नाम पर आधिकारिक मुहर लग जाएगी और फिर 20 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह होगा
बता दें कि 70 सीटों वाली उत्तराखंड विधानसभा में बीजेपी ने 47 सीटें जीतकर स्पष्ट बहुमत हासिल किया है वहीँ दूसरी तरफ पार्टी के मौजूदा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी खुद खटीमा सीट से चुनाव हार गए। ऐसे में बीजेपी में सूबे के मुख्यमंत्री को लेकर मंथन का दौर चल रहा है। उत्तराखंड के बीजेपी नेताओं के मुताबिक, चुने गए पार्टी के विधायकों में से ही किसी को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। हालांकि, केंद्रीय आलाकमान होली के बाद देहरादून में पर्यवेक्षक भेजकर रायशुमारी करवाएगा और उसी के आधार पर नए नाम का ऐलान करेगा।