देहरादून: उत्तराखंड का अगला मुख्यमंत्री कौन होगा इसका सस्पेंस बरकरार है। खबर है कि आज शाम या कल बीजेपी के ऑब्जर्वर देहरादून पहुंच सकते हैं। वहीं आज विधायक दल की बैठक होगी। जिसमें मुख्यमंत्री के नाम पर सहमति बनेगी। जिसके बाद 20 या फिर 21 मार्च को शपथ ग्रहण समारोह आयोजित किया जा सकता है।
23 मार्च से पहले पहले उत्तराखंड में नई सरकार के गठन की बात बीजेपी की ओर से कही जा रही है। बता दें कि अभी तक सीएम बनने को लेकर सबसे आगे नाम पुष्कर सिंह धामी का ही चल रहा है। प्रदेश के कई लोगों ने भी धामी को ही सीएम बनाने की मांग की है। मिली जानकारी के अनुसार बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक में दोनों ऑब्जर्वर राजनाथ सिंह और मीनाक्षी लेखी शामिल होंगी।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल 20 मार्च को बीजेपी विधानमंडल दल की बैठक होगी। बीजेपी ने सभी विधायकों को कल देहरादून में मौजूद रहने के निर्देश दिए हैं। विधानमंडल दल की बैठक में नेता सदन के नाम का खुलासा होगा।