देहरादून: उत्तराखंड में पिछले कई दिनों से प्रदेश में मौसम शुष्क बना हुआ है। पहाड़ों से लेकर मैदानी जिलों तक तेज धूप निकलने के कारण इन दिनों गर्मी का अहसास होने लगा है। लेकिन सुबह और शाम के समय सर्द हवाएं चलने से ठिठुरन बढ़ गई है। मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार से मौसम का मिजाज बदलने वाला है।
मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से आज सोमवार को उत्तराकशी, चमोली, पिथौरागढ़, बागेश्वर, अल्मोड़ा, नैनीताल, चंपावत और ऊधमसिंह नगर जिले के कुछ हिस्सों में हल्की बारिश हो सकती है। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वही, मंगलवार को भी प्रदेश के कुछ इलाकों में मौसम खराब होने के आसार हैं।