देहरादून: उत्तराखंड में मौसम ने एक बार फिर करवट बदली है । शनिवार को उच्च हिमालयी क्षेत्रों में बदरीनाथ धाम ,हेमकुंड साहिब ,फूलों की घाटी, रुद्रप्रयाग समेत अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हुई जिसके चलते पहाड़ों में कड़ाके की ठंड के साथ ही मैदानी इलाकों में भी तापमान में गिरावट आई है।
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून के मुताबिक राज्य में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से अगले 48 घंटे पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि, मैदानों में कहीं-कहीं ओलावृष्टि हो सकती है। मौसम विज्ञान के मुताबिक 6 और 7 नवंबर को पर्वतीय जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और बर्फबारी होने की संभावना है चलते तापमान गिरने के साथ ही ठंड में इजाफा होगा।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक 6 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी, चमोली तथा रुद्रप्रयाग जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बारिश तथा बर्फबारी होने की संभावना है । वहीं 7 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी ,चमोली तथा रुद्रप्रयाग ,टिहरी पिथौरागढ़ , बागेश्वर जनपदों के ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं हल्की बारिश- बर्फबारी होने की संभावना है। शेष जनपदों में मौसम शुष्क रहेगा साथ 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले स्थानों में कहीं कहीं हल्की से हल्की बर्फबारी होने की भी संभावना है। मौसम बदलने से प्रदेशभर में ठंड बढ़ने की भी संभावना है।