Video: गंगोत्री, पिथौरागढ़ और बदरीनाथ में बर्फबारी, देखिये अद्भुत नजारा

0
392

उत्तरकाशी : मौसम विभाग ने उत्तराखंड सोमवार और मंगलवार को भारी बारिश की चेतावनी दी है। साथ ही सीएम ने अलर्ट को देखते हुए लोगों से यात्रा टालने की अपील की है।  उत्तराखंड के ज्यादातर शिक्षण संस्थानों को सोमवार को बंद ही रखा गया है। ऊंचे पहाड़ी इलाको में ट्रैकिंग, माउंटेनियरिंग और कैंपिंग जैसी गतिविधियों पर मंगलवार तक रोक लगा दी गई है।

ये भी पढ़ें:शहीद सूबेदार अजय रौतेला का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, नम आंखों से दी विदाई, देखे वीडियो

इस बीच खबर है कि उत्तरकाशी ब्लॉक में गंगोत्री नेशनल हाईवे पर भूस्खलन के कारण काफी मात्रा में मलवा आ गया है।भूस्खलन के कारण लोगों का एक ओर से दूसरी ओर जाना दूभर हो गया है। यमुनोत्री नेशनल हाईवे पर भी खराड़ी क्षेत्र में भूस्खलन की खबर है। हालांकि, इन दोनों ही भूस्खलन में किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है। उधर गंगोत्री और यमुनोत्री के आसपास के पहाड़ों के अलावा चमोली जिले के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी हुई है, जिससे तापमान में काफी गिरावट दर्ज की गई है। खासतौर पर पिपलकोटी, घाट, पोखरी और जिला मुख्यालय गोपेश्वर में तापमान गिरने से ठंड बढ़ गई है। केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम में भी ताजा बर्फबारी से यहां ठिठुरन बढ़ गई है।

वही  पिथौरागढ़ और बदरीनाथ में हल्की बर्फबारी हुई है।आपको बता दें कि धारचूला तहसील के उच्च हिमालई क्षेत्र दारमा वैली पचाचूली बैस केम्प दातू में बर्फ पड़ी है। धारचूला में रविवार से लगातार बारिश से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। दारमा वैली में बर्फ सुबह 6:30 से लगातार बर्फ पड़ रही है। वहीं दुसरी तरफ लिपूलेख मार्ग दो जगह मलघाट ओर गरभा धार में बन्द हो गया है। प्रशासन बीआरओ, आइटीबीपी एस एस बी समेत एसडीआरएफ औऱ एनडीआरएफ-पुलिस को अलर्ट मोड पर रहने को कहा गया है। बारिश लगातार जारी है। बता दें कि धारचूला में 58 एमएम बारिश अभी तक हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here