वीडियो: गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम में वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी को लगी गोली, बहता रहा खून फिर भी फहराया तिरंगा

0
121

देहरादून: गणतंत्र दिवस के मौके पर देहरादून जिले के अंतर्गत डोईवाला में एक बड़ी अनहोनी होने से बच गई। डोईवाला शुगर मिल में 75वें गणतंत्र दिवस का कार्यक्रम आयोजित किया गया था। जहां सुरक्षाकर्मी द्वारा ध्वजारोहण से पहले गोली चल गई। गोली लगने से शुगर मिल के अधिशासी निदेशक वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी दिनेश प्रताप घायल हो गए। घटना के बाद शुगर मिल के सुरक्षाकर्मी को निलंबित करते हुए जांच कमेटी गठित की गई है।

अधिशासी निदेशक का इलाज देहरादून के एक अस्पताल में किया गया। इसके बाद उन्होंने शाम तक अपने रुटीन के काम किए। जानकारी के अनुसार शुगर मिल में ध्वजारोहण के बाद हर्ष फायरिंग की परंपरा है इसी दौरान सुरक्षाकर्मी से ध्वजारोहण से पहले ही गोली चल गई जिसके 312 बोर के चारे निकालकर अधिशासी निदेशक के पेट में लगे लेकिन घटना होने के बावजूद भी उन्होंने ध्वजारोहण किया। साथ ही राष्ट्रगान के पश्चात संविधान की शपथ भी दिलाई।इसके बाद अधिक खून बहने व दर्द बढ़ने पर उन्हें अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उनका उपचार किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here