Video: अब उत्तराखंड का ये गाना यूट्यूब पर मचा रहा धमाल

0

उत्तराखंड में प्रतिभा की कोई कमी नहीं है। हर क्षेत्र में उत्तराखंड के लोग, उत्कृष्ट प्रदर्शन कर रहे हैं। उत्तराखंड के लोग अपने हक के लिए लड़ना जानते हैं और आज की युवा पीढ़ी हर क्षेत्र में अपना नाम बना रही है। वहीं उत्तराखंड में पारंपरिक कला और संस्कृति को बढ़ावा दिया जा रहा है और युवा पीढ़ी भी इसमें सक्रिय रूप से भाग ले रही है।

वही सूरज त्राटक और उनके भाई उदय रावत से आप सब परिचित है।इन्होंने उत्तराखण्ड में गढ़वाली पहाड़ी रैप की नींव रखी और आज दुनिया तक पहुँचा दिया है।

https://youtu.be/-_-Xf18uqCE?si=pg889UTyFhKsFxAO

वही इनकी दूसरी कोलैब एल्बम आ रही है।जिसका तीसरा गाना जादू रिलीज़ हो गया है, जिसमे उत्तराखण्ड के चर्चित रैपर जो की MTV hustle फ़ेम है UK Rapi Boy वो भी इस गाने में है और बहुत अद्भुत रैप किया है।साथ साथ अमित कैंतुरा जो की Team Tornado का पार्ट है जिनका हाल ही में “हे मेरी प्यारी गाना” यूट्यूब पे काफ़ी हिट हुआ। अरुण तोपल ने संगीत दिया है और राहुल बौरियाँ म्यूजिक वीडियो के डायरेक्टर है और डोप crab bawa है। गाना इंटरनेशनल साउंड करता है जिसमे अपनी ठेठ पहाड़ी भाषा का उपयोग है।

यही आज की आवश्यकता है कि फोक को मॉडर्न के साथ आगे बढ़ाना और इसमें ये युवा काफ़ी समय से लगे है।वीडियोग्राफी काफ़ी प्रोफेशनल है और गाना सुनने में मजेदार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here