देहरादून: उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव से ठीक पहले कांग्रेस में अंदरूनी कलह खुलकर सतह पर आ रही है। पहले जहां पूर्व सीएम हरीश रावत के एक ट्वीट से उत्तराखंड की सियासत में भूचाल आ गया था। वहीं, अब प्रीतम सिंह गुट के करीबी महामंत्री राजेंद्र शाह के साथ मारपीट का मामला सामने आया है।
ये भी पढ़ें:दर्दनाक हादसा: यहां नाव में लगी भीषण आग, अब तक 38 लोगों की मौत
जी हां जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आ रहे हैं वैसे वैसे बीजेपी कांग्रेस अपना दमखम दिखा रही है। वही आज देहरादून कांग्रेस भवन में पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत और प्रदेश कांग्रेस चुनाव अभियान समिति के अध्यक्ष हरीश रावत के समर्थक राजेंद्र शाह के साथ भाग गए। उन्होंने रावत के लिए अपशब्द का प्रयोग करने का आरोप लगाते हुए मारपीट शुरू कर दी। मामले को लेकर कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मथुरा दत्त जोशी ने कहा की घटना निंदनीय है। मामले में संलिप्त लोगों पर कार्रवाई की जाएगी। कांग्रेस भवन में दोनों गुटों के समथकों की भीड़ लगी हुई है।