Video: CM धामी का बागियों को संदेश, ये राजनीति है कोई कहीं भी आए-जाए, मसला नहीं

0
840

देहरादून : उत्तराखण्ड की राजनीति में उथल पुथल और खींचतान का दौर जारी है। जहां बीजेपी कांग्रेस के कई लोगों को अपनी ओर करने में कामयाब रही, तो कांग्रेस भी बीजेपी में सेंध लगाने में कामयाब रही। वही सीएम धामी से पत्रकारों ने उत्तराखंड की सियासत में उठ रहे बगावती सुरों और बागियों को लेकर सवाल किया तो सीएम धामी ने शालीनता से जवाब देते हुए साफ कहा कि भाजपा का इतना बड़ा परिवार है। चलता रहा है। सीएम ने कहा कि हमने कभी मुद्दा नहीं बनाया। सीएम धामी ने कहा कि अभी तीन विधायकों ने बीजेपी ज्वाइन की है। अगर कोई इधर जा रहे उधर जा रहे ये कोई बड़ा मुद्दा नहीं है।

ये भी पढ़ें:नैनीताल से आत्महत्या करने रुड़की पहुंचा प्रेमी जोड़ा, फांसी लगाकर समाप्त की जीवन लीला

आपको बता दें कि बीते कई दिनों से कैबिनेट मंत्री हरक सिंह रावत और उमेश काऊ चर्चाओं में है। खबरें आ रही है कि वो पार्टी से नाराज हैं। उन्होंने बीते दिनों खुद कहा कि वो अपने कार्यकाल से खुश नहीं है जिससे बगावती सुर देखने को मिले। हालांकि मीडिया से बात करते हुए हरक सिंह रावत ने साफ किया कि वो भाजपा छोड़कर नहीं जा रहे हैं। लेकिन भाजपा में हड़कंप इसलिए मचा जब हरक सिंह रावत और उमेश शर्मा काऊ की प्रीतम सिंह के साथ तस्वीर वायरल हुई।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here