सिद्धू की ताजपोशी में जा रहे कार्यकर्ताओं की बस हादसे का शिकार, 5 की मौत,कई जख्मी

1
270

पंजाब: पंजाब से एक बड़े दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां मोगा के गांव लोहारा के पास शुक्रवार सुबह दो बसों की जोरदार भिड़ंत हो गई हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई है। वहीं 50 लोगों के घायल होने की खबर है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: डिप्टी रेंजर को लिफ्ट लेना पड़ा भारी, गड्ढे में स्कूटी रपटने से मौत

मिली जानकारी के मुताबिक अनुसार मोगा से शुक्रवार की सुबह करीब साढ़े सात बजे कांग्रेस के कार्यकर्ता मिनी बस के माध्यम से चंडीगढ़ में कांग्रेस अध्यक्ष नवजोत सिंह सिद्धू की ताजपोशी समारोह के लिए जा रहे थे। इसी दौरान गांव लोहारा के पास मोगा से अमृतसर जा रही पंजाब रोडवेज की बस के साथ मिनी बस की सीधी भिड़त हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि बस के आगे के हिस्से के परखच्चे उड़ गए।

प्रत्यक्षदर्शियों की मानें तो दोनों बसों के चालकों की मौके पर ही मौत हो गई। चीख पुकार सुनने के बाद आसपास के गांव के लोग मौके पर पहुंचे औऱ दोनों बसों में फंसे लोगों को बाहर निकाला। पुलिस को सूचना दी गई। तत्काल एम्बुलेंस के माध्यम से घायलों को मथुरादास सिविल अस्पताल लाया गया ।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here