उत्तराखंड : पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित, सैनिकों का सम्मान हमारा कर्तव्य: जेपी नड्डा

1
694

हरिद्वार: उत्तराखंड में 2022 में विधानसभा चुनाव होने हैं उससे पहले बीजेपी पार्टी लगातार ताबड़तोड़ बैठक में कर रही हैं किसी के तहत बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा भी विधायक समेत मंत्रियों को पदाधिकारियों की नब्ज टटोल रहे हैं।

अपने दो दिवसीय दौरे के दूसरे दिन BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा रायवाला में पूर्व सैनिकों के सम्मेलन और सम्मान कार्यक्रम में शामिल हुए। इस दौरान उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के नेतृत्व में देश सुरक्षित है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उत्तराखंड में सड़कों का जाल बिछाया है। उत्तराखंड में विकास का काम तेजी से हो रहा है।

ये भी पढ़े…

उत्तराखंड की बेटी है मुकाबले को तैयार, KBC में अमिताभ बच्चन के सवालों का देगी जवाब

जेपी नड्डा ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि आज मुझे पूर्व सैनिक संवाद एवं सम्मान कार्यक्रम में आने का मौका मिला। सैनिकों को सम्मान देना हमारा कर्तव्य बनता ही है। लेकिन इन वीरों को कितना भी सम्मान दिया जाए वो कम पड़ेगा। जेपी नड्डा ने पहले दिन जहां पार्टी संगठन की बैठक ली। वहीं, दूसरे दिन पूर्व सैनिक सम्मेलन और सम्मान समारोह के जरिए सैनिकों को रिझाने का प्रयास किया। इससे भाजपा के 2022 में सैनिक वोटरों को अपनी झोली में डालने के प्रयास के रूप में देखा जा रहा है।

दूसरी और भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष संतों से भी मुलाकात करेंगे। इस दौरान कई संतों से आशीर्वाद भी लेंगे। यह भी चुनावी रणनीति का एक हिस्सा माना जा रहा है। भाजपा पूरी तरह से चुनावी तैयारियों में जुटी नजर आ रही है। इसको लेकर पार्टी ने रोडमैप भी तैयार कर लिया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here