उत्तराखंड : अनियंत्रित होकर तालाब में जा गिरी तेज रफ्तार कार

0
292

खटीमा: ऊधमसिंह नगर खटीमा के चांदा गांव से कुछ दूर एक तेज रफ्तार कार रेलवे क्रॉसिंग के पास तालाब में गिर गई। चीख-पुकार मचने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और चारों कार सवारों को कार से बाहर निकाला।गनीमत रही कि समय रहते सभी को निकाल लिया गया, वरना बड़ा हादसा हो सकता था।

जानकारी के मुताबिक भारत-नेपाल सीमा से सटे क्षेत्र खटीमा के ग्राम चांदा में बीती देर रात एक तेज रफ्तार स्विफ्ट कार अनियंत्रित होकर गहरे तालाब में गिर गई। हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने किसी तरह चारों कार सवारों को रस्सी की सहायता से बाहर निकाला। गनीमत रही कि समय रहते सभी को निकाल लिया गया।

वहीं बीते दिनों चंपावत जिले में बारातियों को ले जा रही मैक्स जीप करीब 700 मीटर गहरी खाई में गिर गई थी। इस हादसे में 14 लोगों की मौत हो गई थी। 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे। जीप में कुल 16 लोग सवार थे। इन लोगों में दो वो लोग भी शामिल थे, जो लिफ्ट लेकर टनकपुर से डांडा जा रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here