देहरादून : उत्तराखंड से कोरोना को लेकर बड़ी खबर है।सोमवार को उत्तराखंड में 1292 मामले सामने आए हैं। वहीं बड़ी खबर ये है कि आज राज्य में कोरोना से एक नहीं दो नहीं तीन नहीं, चार नहीं बल्कि 5 मौतें हुई है। इससे स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। वहीं पिछले 24 घंटे में 5 कोरोना मरीज की मौत हुई है।
ये भी पढ़ें:उत्तराखंड : यहां SP सिटी और शहर कोतवाल हुए कोरोना पॉजिटिव, मचा हड़कंप
आपको बता दें कि आज 294 कोरोना के मरीज ठीक होकर घर लौटे हैं। वहीं बीते 24 घंटे में कोरोना के 1292 मामले सामने आने के बाद राज्य में अब कोरोना के 5009 एक्टिव केस रह गए हैं। आपको बता दें कि आज सोमवार को अल्मोडा़ में 37, बागेश्वर में 7, चमोली में 15, चंपावत में 7, देहरादून में 441, हरिद्वार में 254, नैनीताल में 220, पौड़ी गढ़वाल में 56, पिथौरागढ़ में 12, रूद्रप्रयाग में 14, टिहरी गढ़वाल में 28, उधम सिंह नगर में 193, उत्तरकाशी में 9 मामले सामने आए हैं।जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 352177 तक पहुंच गया है। वहीं प्रदेश में अब तक कुल 7429 कोरोना संक्रमितों की मौत हो चुकी है। हालांकि मृतकों को कई अन्य गंभीर बिमारियां भी थी।