उत्तराखंड: झील किनारे मिले युवक के जूते और बैग, पर्स में मिले नोट पर लिखी यह बात

0
364

नैनीताल: पिछले दो दिनों से लापता युवक के जूते और बैग नैनीझील के किनारे मिलने से हड़कंप मच गया। युवक की लगातार तलाश की जा रही है, लेकिन अब तक उसका कहीं कुछ पता नहीं चल पाया है। युवक की खोजबीन के लिए झील में घंटों सर्च अभियान चलाया गया, लेकिन अब तक पता नहीं चल पाया है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड गौरव सम्मान की घोषणा, नरेंद्र सिंह नेगी समेत इन हस्तियों को मिलेगा सम्मान

पुलिस के अनुसार तल्लीताल का मनोरा गांव निवासी एक युवक रविवार सुबह घर से बाजार को रवाना हुआ था, जो देर शाम तक घर नहीं लौटा। इस पर परिजनों ने उसकी खोजबीन की, लेकिन युवक का कहीं भी पता नहीं चला। सोमवार को कुछ लोगों ने ठंडी सड़क क्षेत्र में झील के किनारे बेंच में एक बैग और जूते पड़े होने की सूचना पुलिस को दी।

इसके बाद युवक की तलाश में फायर ब्रिगेड और एसडीआरएफ की टीम को बुलाया गया। देर शाम तक युवक को कुछ पता नहीं चल पाया है। जानकारी के मुताबिक कुलदीप आगरी रविवार सुबह को घर से बाजार के लिए निकाला था, लेकिन देर रात तक भी वो नहीं पहुंचा। रात से ही परिजन उसकी तलाश में जुट गए थे, लेकिन सुबह तक उन्हें कुलदीप के बारे में कोई सूचना नहीं मिली। वहीं सोमवार को कुलदीप का बैग और पर्स ठंडी सड़क इलाके में झील के किनारे मिला।

बैग से पुलिस को जो नोट बरामद हुआ है, उसमें कुछ रिश्तेदारों के नंबर लिखे हुए थे। साथ ही लिखा हुआ था कि उसे माफ कर दिया जाए। इसी वजह से पुलिस आशंका जता रही है कि कुलदीप ने झील में छलांग लगा दी है। परिजनों के मुताबिक कुलदीप बीते कुछ समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ चल रहा था।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here