टनकपुर: उत्तराखंड के टनकपुर में एक हादसा हुआ है। भारी बारिश के बाद टनकपुर के किरोड़ा बरसाती नाले के उफान पर आ गया। पूर्णागिरी मार्ग की ओर जा रही बस पानी के तेज बहाव की चपेट में आ गई और पलट गई। हादसे के वक्त बस में चालक और हेल्पर थे। बस बच्चों को लेने के लिए निकली थी। नाला पार करने के दौरान यह हादसा हो गया और बस पलटने के बाद वहां हेल्पर व ड्राइवर बहाव में फंस गये। बस में बच्चे मौजूद होने पर बड़ा हादसा हो सकता था।
स्थानीय लोगों की मदद से ड्राइवर और हेल्पर दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला गया। उन्होंने पुलिस व प्रशासन को हादसे की सूचना दी। मौके पर जेसीबी पहुंची और बस को बाहर निकालने का काम शुरू किया गया है । बता दें कि किरोड़ा नाले में कई हादसे हो चुके हैं लोग लंबे समय से यहां पुल बनाने की मांग कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि अब तो विधायक मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी हैं और उम्मीद है कि इस समस्या का समाधान जल्द मिलेगा।