देहरादून: देहरादून से बड़ी खबर सामने आ रही है।डोईवाला क्षेत्र अंतर्गत रानीपोखरी के घमंडपुर गांव में एक ग्रामीण के घर के बाथरूम में गुलदार का बच्चा घुस आने से क्षेत्र में हड़कंप मच गया।
जानकारी के अनुसार रानी पोखरी के घमंडपुर में साई मंदिर के समीप मंशा राम कुकरेती के घर के बाथरूम में शनिवार सुबह गुलदार का बच्चा घुस गया, जिससे घर में हड़कंप मच गया। मंशा राम ने रानी पोखरी के ग्राम प्रधान सुधीर रतूड़ी और सामाजिक कार्यकर्ता अनिल कुमार को इसकी सूचना दी जिसके बाद बड़कोट रेंज के अधिकारियों को जानकारी दी गई।
वन विभाग की टीम ने रेस्क्यू कर पिंजरे में कैद कर लिया। जिसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया, गनीमत रही कि गुलादर ने किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचाया।