उत्तरकाशी: उत्तराखंड में भारत तिब्बत के बीच व्यापारिक वस्तुओं की गवाह ऐतिहासिक गर्तनग गली उत्तरकाशी के डीएम मयूर दीक्षित ने गंगोत्री नेशनल पार्क के उपनिदेशक व जिला पर्यटन विकास अधिकारी को इस विश्व प्रसिद्ध क्षेत्र को पर्यटकों के लिए खोलने के निर्देश दिए ।
आने वाले पर्यटकों से कोविड-19 एस ओ पी का पालन करने तथा भैरव घाटी के पास चेक पोस्ट बनाकर क्षेत्र में आने वाले पर्यटकों का पंजीकरण करने के निर्देश दिए हैं जनपद उत्तरकाशी की भैरव घाटी के समीप गर्तनग गली मैं खड़ी चट्टानों को काटकर लकड़ी से निर्मित ट्रैक बनाया गया है
ये भी पढ़े…
देश के लिए फिर बुरी खबर,नारायणपुर में नक्सली हमला, ITBP के दो जवान शहीद
प्राचीन समय में सीमांत क्षेत्र में रहने वाले जादूग नेलांग को हरसिल क्षेत्र से पैदल मार्ग के माध्यम से जोड़ा गया था मार्ग से स्थानीय लोग तिब्बत से व्यापार भी करते थे सेना भी सीमा के निगरानी के लिए इस मार्ग का उपयोग करते थे बाद में चलन से बाहर होने पर ट्रैक क्षतिग्रस्त हो गया हाल में इस ट्रैक का जीर्णोद्धार कर 136 मीटर लंबे व 1.8 मीटर चौड़े लकड़ी से निर्मित ट्रैक तैयार किए गए हैं।
ट्रैक पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है लेकिन पर्यटक व ट्रैक की सुरक्षा के लिए एक बार में अधिकतम 10 लोग ही जा सकेंगे ट्रैक में झुंड बनाकर आवागमन करने या एक जगह बैठने पर भी पाबंदी होगी सुरक्षा के दृष्टिगत ट्रैक की रेलिंग के नीचे झांकने पर भी पाबंदी लगाई गई है
देहरादून तक ट्रेन में वायु मार्ग तक आने की सुविधा है निकटतम रेलवे स्टेशन ऋषिकेश है जो उत्तरकाशी से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है यहां से सड़क मार्ग से होते हुए उत्तरकाशी जिला मुख्यालय तक पहुंचना होगा राज्य परिवहन की बसें नियमित रूप से उत्तरकाशी और ऋषिकेश के बीच चलती है उत्तरकाशी से लंका पुल तक करीब 88 किलोमीटर तक सड़क मार्ग का सफर है लंका पुल के करीब 1 किलोमीटर पैदल ट्रैक के बाद गर्तनग गली शुरू हो जाती है।
साल1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद बने हालात को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने उत्तरकाशी के इनर लाइन क्षेत्र में पर्यटकों की आवाजाही पर प्रतिबंध लगा दिया था। यहां के ग्रामीणों को एक निश्चित प्रक्रिया पूरी करने के बाद साल में एक ही बार पूजा अर्चना के लिए इजाजत दी जाती रही है। इसके बाद देश भर के पर्यटकों के लिए साल 2015 से नेलांग घाटी तक जाने के लिए गृह मंत्रालय भारत सरकार की ओर से इजाजत दी गई।
वही, पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि उत्तराखंड में साहसिक पर्यटन की बढ़ती लोकप्रियता को देखते हुए गरतांग गली की सीढ़ियों का पुनर्निर्माण कार्य किया गया। इस पुल का ऐतिहासिक और सामरिक महत्व है। सरकार की ओर से इस पर्यटन को उद्योग का दर्जा दिया गया है और इससे जुड़े सभी आयामों को विकसित किया जा रहा है।
पर्यटन सचिव दिलीप जावलकर ने बताया कि ऐतिहासिक धरोहर संरक्षण के लिए सरकार प्रतिबद्ध है। इसके तहत नेलांग घाटी में स्थित ऐतिहासिक गरतांग गली की सीढ़ियों का 64 लाख रुपये की लागत से पुनर्निर्माण कार्य पूरा करने के बाद पर्यटकों के लिए खोल दिया गया है। गरतांग गली के खुलने के बाद स्थानीय लोगों और साहसिक पर्यटन से जुड़े लोगों को फायदा मिल रहा है। ट्रैकिंग के शौकीनों के लिए यह एक मुख्य केंद्र बन रहा है। पुल के पुनर्निर्माण कार्यों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। पुरानी शैली में पुननिर्माण कार्यों को जुलाई माह में पूरा कर लिया गया था। कोरोना नियमों और सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए एक बार में दस पर्यटकों को ही प्रवेश दिया जा रहा है।
[…] […]
[…] […]