उत्तराखंड: पिता की मौत, क्रिया कर्म से उठकर वोट डालने पहुंचा बेटा

0
511

हल्द्वानी: वोट लोकतंत्र के लिए कितना जरूरी है, यह साबित किया है हल्द्वानी के जगदीश चंद्र जोशी ने। आज से ठीक छह दिन पहले उनके पिता का देहांत हो गया। बावजूद, क्रिया कर्म से उठकर वो वोट डालने पहुंचे। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में एक वोट बहुत अहम भूमिका निभाता है क्योंकि 1 वोट से सरकार बनती है और 1 वोट से सरकार गिरती है लिहाजा सारे काम बाद में सबसे पहले मतदान।

ये भी पढ़ें:Voter Card नहीं है तो ये 12 दस्तावेज दिखाकर भी डाल सकते हैं वोट…!

विधानसभा चुनाव के लिए सुबह आठ बजे से मतदान शुरू हो गया है। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने वोट डाल दिया है। उन्होंने लोगों से भी मतदान करने की अपील की है। सीएम धामी ने कहा कि आज लोकतंत्र के महापर्व के अवसर पर सभी लोग मतदान करें। वहीं, पूर्व सीएम हरिद्वार सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने भी अपने मत का प्रयोग किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here