उत्तराखंड: बेटी को पिता और भाई ने उतारा मौत के घाट, इस बात से थे नाराज…

0

हल्द्वानी:  हल्द्वानी से दिल दहलाने वाली खबर सामने आई है। एक पिता और भाई ने अपनी बेटी को मौत के घाट उतार दिया और। वही दामाद जिंदगी और मौत की जंग लड़ रहा है।

बता दें कि बेटी के प्रेम विवाह पर भाई और पिता इतने नाराज हो गए कि उन्होंने बेटी का गला रेतकर हत्या कर दी। वहीं दामाद पर चाकू से कई वार किए गए जिससे वो गंभीर रुप से घायल हो गए। उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल दामाद को उपचार के लिए बेस अस्पताल में भर्ती कराया है। युवती का शव पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया।

ये भी पढ़ें:प्रिंसिपल ने पैर पकड़ कर बच्चे को स्कूल की छत से उल्टा लटकाया, वायरल फोटो पर हुआ एक्शन

आपको बता दें कि काठगोदाम क्षेत्र में हुई इस वारदात के बाद पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया है। हालांकि पुलिस किसी को हिरासत में लेने की पुष्टि नहीं कर रही है। शुक्रवार शाम कॉल टैक्स ठोकर लाइन काठगोदाम निवासी सलीम अंसारी ने अपने पुत्र आलम के साथ मिलकर अपनी बेटी कायनात की गला रेत कर हत्या कर दी। उसके पति सलमान को चाकू मारकर घायल कर दिया। घायल सलमान को को बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना के बाद से दोनों आरोपित फरार हैं।



;

मिली जानकारी के अनुसार करीब ड़ेढ़ माह पहले कायनात और पास में रहने वाले सलमान ने प्रेम विवाह किया था। पुत्री के प्रेम विवाह से परिजन नाखुश थे। शादी के दो सप्ताह बाद कायनात व सलमान घर लौटे। वे पड़ोस में इरफान नामक व्यक्ति के घर में किराए पर रहने लगे। आज देर शाम सलमान अपनी पत्नी कायनात के साथ घर की ओर जा रहा था। रास्ते में घात लगाए बैठे कायनात के पिता सलीम अंसारी व भाई आलम ने कायनात को पकड़ा। मारपीट करते हुए उसका गला रेत दिया। इसके बाद सलमान पर चाकू से चार वार किए। दोनों की चीख–पुकार सुनकर लोग एकत्र हो गए। मौका पाकर पिता–पुत्र फरार हो गए।

ससुर शेर अली ने बताया कि अपनी घायल बहू को बचाने के लिए उसने उसे पकड़ लिया था लेकिन उसके सौतेले पिता सलीम ने उससे उसे छीन लिया। शेर अली ने बताया कि बहू तो दुनिया से चली गई लेकिन बेटे को कुछ हो गया तो दुनिया हिला दूंगा।



LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here