देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में आज उत्तराखंड कैबिनेट की बैठक आयोजित की गई।
इन महत्वपूर्ण फैसलो पर लगी मुहर…
कैबिनेट मे जसपुर तहसील के 19 राजस्व ग्राम क़ो काशीपुर मे जोड़ा गया
जसपुर के 19 गांव काशीपुर तहसील में किए गए शिफ्ट
परिवाहन विभाग की नई सेवा नियमवाली बनाई गई, जिसे मिली मंजूरी
केदारनाथ मे निर्माण कार्य क़ो देखते हुए अब केदारनाथ मे 2 मंजिल भवन बनाने की मंजूरी
बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम मे कंसलटेंसी मे मेनपावर बढ़ाने क़ो मंजूरी, INI हैं कम्पनी का नाम
राजस्व विभाग मे UP से आए 7 संग्रह अमीनो क़ो अब मिलेगी पदोन्नति
आवास विभाग मे क्रेता और विक्रेता के बीच मे अब स्टैण्डर्ड फॉर्मेट अपनाना होगा, सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर ये तमाम कोशिश की गई है, ताकि खरीदने वालों का शोषण ना हो
सितारगंज चीनी मिल अब पीपीपी मोड़ पर दी जाएगी, सुरक्षा धनराशि 2 प्रतिशत की गई कैबिनेट द्वारा धरोहर धनराशि भी कम की
जायका प्रोजेक्ट में 526 करोड़ के लिए 70 नए पदों को स्वीकृति
राजस्व विभाग में 7 संग्रह अमीनो को तहसीलदार पद पर परमोट करने के आदेश
रियल स्टेट में सेल डीड एक स्टैंडर्ड फार्मेट को लागू करने के लिए एडॉप्ट करने पर सहमति
समय से घर न मिलने पर होगी कार्रवाई, मकान खरीदने वालों को नहीं होगी अब कोई दिक्कत
जुडिशिल्स के सिविल जज जूनियर को डिविजन को जज बोला जायेगा
सितारगंज चीनी मिल को सुरक्षा धन राशि को 5 फीसदी से 2 फीसदी धन राशि करने पर सहमति
शिक्षा विभाग में स्वास्थ्य व स्वच्छता को पढ़ाई में शामिल किया जाएगा 12वी तक पढ़ाई में
परिवहन निगम में 24 अभ्यर्थियों को चयन के लिए हुआ निर्णय, पहले आर्थिक हालत सही ना होने के चलते नहीं हो सकी थी नियुक्ति
रेलवे ने एक मैनुअल बनाया था, कि जहां रेलवे निर्माण हो रहा हो वहा सूचना सभी विभाग दे ये यह उत्तराखंड में भी लागू होगा
चिकित्सा कोविड़ के दौरान रखे गए1662 कर्मचारियों को मिलेगी सशर्त 6 माह के लिए पुनर्नियुक्ति।
उत्तराखंड के लिए अगले 5 सालों में इनकम दो गुनी करने के लिए कनलटेंट नियुक्त।