रुद्रपुर: भले आज के जमाने में हर चीज की सुख-सुविधा इंसान के पास है लेकिन जितनी तेजी से सुख सुविधाओं का दौर बढ़ रहा है उतनी ही तेजी से आत्महत्याओं का भी दौर बढ़ रहा है।
ये भी पढ़ें:ब्रेकिंग: भवाली अल्मोड़ा हाईवे फिर हुआ बंद, पुलिस ने बैरियर लगाकर सभी वाहनों को रोका
वही रुद्रपुर के महानगर की वसुंधरा कालोनी में एक भाजपा नेता के पुत्र ने फांसी लगाकर जान दे दी। उसने अंग्रेजी में लिखे सुसाइड नोट में जिंदगी से तंग आने की बात कही है, मगर यह उल्लेख नहीं किया है कि किस कारण वह तंग था।
भाजपा नेता नरेश सागर का पुत्र अंकित वसुंधरा कालोनी में रहता था। वह घर पर अकेला था, तभी उसने फांसी लगा ली। जब काम करने नौकरानी घर आई तो उसने घर का नजारा देख कर शोर मचाया तो पड़ोसी एकत्र हुए। बताते हैं कि नरेश की खेड़ा में सस्ता गल्ले की दुकान है। उसकी पत्नी एएनएम है जो बाढ़ पीड़ितों को राशन वितरण करने गई थी। कालोनी के लोगों की सूचना पर परिजन मौके पर पहुंचे। परिवार में जवान बेटे की मौत से कोहराम मच गया। अंकित चेन्नई में बीटेक थर्ड इयर में पढ़ रहा था। इन दिनों वह अपने घर आया था।
सूचना पर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। पुलिस को अंकित का सुसाइड नोट भी मिला है, जो अंग्रेजी में है। उसने लिखा है कि उसे मरने का कोई गम नहीं है। उसने अपनी जिंदगी से तंग होने की बात लिखी है।