उत्तराखंड: यहां पराली से भरी यूटिलिटी में अचानक लगी आग, मचा हड़कंप

0

देहरादून: उत्तराखंड में गुरुवार को एक बड़ा हादसा होने से टल गया। देहरादून जिले के विकासनगर क्षेत्र के कालसी-चकराता मोटर मार्ग पर जजरेड़ के समीप पराली से भरी एक यूटिलिटी अचानक आग का गोला बन गई।

देखते ही देखते वाहन पूरी तरह आग की चपेट में आ गया। वाहन में सवार दो लोगों ने समय रहते कूदकर अपनी जान बचाई, सूचना मिलते ही अग्निशमन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। जबकि यूटिलिटी जलकर राख हो गई।

बता दें इन दिनों पछूवादून मे धान की कटाई पूरी कर ली गई है। खेतों से ग्रामीण किसान अपने पशुओं के लिए चारा,पराली वाहनों में लोड कर गांव ले जा रहे हैं। आने वाले दिनों मे ठंड का प्रकोप अधिक होने पर किसान पशुपालक अपने पशुओं के लिए पाराली का इस्तेमाल चारे के रूप में करते हैं। इसी क्रम में रोजाना कई यूटिलिटी और पिकअप वाहन पराली ढोते नजर आ रहे हैं।

गुरुवार सुबह विकासनगर से पराली लादकर एक चालक अपने गांव की ओर जा रहा था। कालसी-चकराता मार्ग पर जजरेड़ के पास पहुंचते ही अचानक पीछे लदी पराली में आग लग गई। कुछ ही पलों में लपटों ने पूरे वाहन को घेर लिया। चालक और उसके साथी ने फुर्ती दिखाते हुए वाहन से कूदकर जान बचाई। वाहन पूरी तरह से जल गया

सूचना मिलते ही सहिया पुलिस चौकी और डाकपत्थर फायर सर्विस की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। कालसी थाना प्रभारी दीपक धारीवाल ने बताया कि आग लगने से वाहन संख्या UK0CB-0265 पूरी तरह जल गया। वाहन में सवार संजू पुत्र मुन्ना निवासी मलोग और राहुल पुत्र बज्जू निवासी जिसऊ, थाना कालसी सुरक्षित हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here