देहरादून: देहरादून के डोईवाला क्षेत्र से एक दर्दनाक हादसे की खबर मिली है। एक हाथी ने स्कूटी सवार परिवार पर हमला कर दिया, जिसमें 12 वर्षीय बालक कुणाल की मौत हो गई।थानों वन रेंज में माता पिता के साथ स्कूटी से जा रहे एक 12 साल के बच्चे को हाथी ने पटककर मार डाला।
जानकारी के अनुसार,घटना गुरुवार शाम के समय देहरादून-रायपुर मार्ग पर कालूवाला के पास की है। कोठारी मोहल्ला जौलीग्रांट निवासी कमल थापा पत्नी नीलम अपने 12 वर्षीय बेटे कुणाल के साथ किसी काम के चलते स्कूटी से देहरादून गए थे। शाम के वक्त थानो रेंज के जंगल मार्ग से गुजर रहे थे। जैसे ही यह परिवार जंगल के बीच पहुंचा, एक हाथी अचानक स्कूटी के पास आ गया।
जब तक परिवार कुछ समझ पाता, इससे पहले हाथी ने कुणाल को सूंड से नीचे खींचकर पटक कर मार डाला। पति-पत्नी ने किसी तरह अपनी जान बचाई। इसी दौरान वहां से गुजर रहे लोगों ने आग जलाकर हाथी को जंगल की ओर खदेड़ा। दंपती बच्चे को लेकर हिमालयन अस्पताल पहुंचे, जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना से माता-पिता और आस-पड़ोस के लोगों का रो-रो कर बुरा हाल है।




