देहरादून : उत्तराखंड के छात्र और अन्य लोग जो यूक्रेन में फंसे हैं, उनके नोडल अधिकारी को नियुक्त कर टोल फ्री नंबर 112 भी जारी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड के लोगों की हर संभव मदद करेगी।
ये भी पढ़ें:धूमधाम से हुआ बारात का स्वागत, लेकिन दुल्हन ने देखा कुछ ऐसा, शादी से कर दिया इंकार
सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड के छात्र और अन्य लोग जो यूक्रेन में फंसे हैं, उनके लिए हम लगातार विदेश मंत्रालय के उच्च अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। इसके लिए हमने एक नोडल अधिकारी को नियुक्त कर टोल फ्री नंबर 112 भी जारी किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार उत्तराखंड के लोगों की हर संभव मदद करेगी।
वहीं बता दें कि उत्तराखंड के बच्चे लगातार अपनी वीडियो भेज रहे हैं और लगातार परिजनों को वीडियो कॉल कर रहे हैं और अपनी हालातों की जानकारी दे रहे हैं। ऐसा ही वीडियो भेजा है काशीपुर की उंजिला सैफी ने जो की बंकर में रात दिन बिता रही हैं।