धूमधाम से हुआ बारात का स्वागत, लेकिन दुल्हन ने देखा कुछ ऐसा, शादी से कर दिया इंकार

0

शादी की तैयार‍ियां पूरी हो गई थी, पूरा महौल हंसी खुशी का था। दुल्हन सज धज के बैठी थी बारात भी आ गई। दूल्हा बारात के साथ वधू पक्ष के घर पहुंच गया। द्वारचार के बाद दूल्हा जयमाला के लिए स्टेज पर पहुंचा। अचानक दूल्हे की ऐसी सच्चाई सामने आई जिससे दुल्हन और उसके परिवार वालों के पैरों तले खिसक गई।

ये भी पढ़ें:देहरादून: तिरंगे में लिपटा पहुंचा शहीद जगेंद्र चौहान का पार्थिव शरीर, घर में मचा कोहराम

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मंगलवार को बिधूना के अजय कुमार यादव की ऊसराहार क्षेत्र के रहने वाले महेशचंद्र की बेटी से शादी होनी थी। बारात आने के बाद रीति-रिवाजों के साथ द्वारचार और अन्य रस्में निभाई गई इसके बाद वरमाला कार्यक्रम के लिए दूल्हा दुल्हन स्टेज पर पहुंचे इस दौरान दुल्हन को दूल्हे के सिर पर विग लगी दिखाई दी। दुल्हन ने परिजनों को जानकारी दी और शादी करने से इनकार कर दिया।

दुल्हन पक्ष ने भी अपनी बेटी का साथ दिया। शादी से इनकार करने पर दूल्हा पक्ष में अफरा तफरी मच गई। दुल्हन का कहना था कि विग की बात पहले नहीं बताई गई । ऐसे में धोखा देकर शादी करना ठीक नहीं । लड़की वालों को मनाने की कोशिश की गई लेकिन वो नहीं माने। सूचना पर पुलिस भी मौके पर पहुंची। पुलिस ने भी वधु पक्ष के लोगों को काफी समझाया, लेकिन दुल्हन शादी के लिए तैयार नहीं हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here