उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: यूटिलिटी के अनियंत्रित होकर टक्कर लगने से बकरी चरा रही लड़की की मौत, चालक ने भी दम तोड़ा

1

टिहरी:  टिहरी जिले के जौनपुर ब्लॉक के थत्यूड़ बंगसील मोटर मार्ग में यूटिलिटी के अनियंत्रित होकर टक्कर लगने से बकरी चरा रही लड़की की मौत हो गई। वहीं यूटिलिटी चालक सचेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गया। चालक ने सीएमआई अस्पताल में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया।

ये भी पढें:आप की सरकार बनते ही फ्री बिजली से महिलाओं समेत हर परिवार को मिलेगी राहत: कर्नल कोठियाल

टिहरी जिले के तहसील धनोल्टी के अंतर्गत तेवा गांव के पास सोमवार को यूटिलिटी अनियंत्रित हो गई। वाहन की टक्कर लगने से बकरी चरा रही लड़की की मौत हो गई। वहीं गाड़ी चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। थाना थत्यूड़ एसआई पिंकी तोमर ने बताया कि लगभग सोमवार सुबह 10:30 बजे यूटिलिटी गांव ओंतड़ से शटरिंग लेकर थत्यूड़ आ रही थी। इस दौरान यूटिलिटी अनियंत्रित हो गई। वाहन की टक्कर से तेवा गांव के पास बकरी चुगा रही सीतु उम्र 15 वर्ष पुत्री स्व. सबलू ग्राम तेवा गंभीर रूप से घायल हो गई।

मौके पर ही यूटिलिटी की टक्कर से तीन बकरियां भी मर गईं। सूचना मिलते ही ग्रामीण तुरंत पहुंचे और स्थानीय पुलिस व 108 को सूचना देकर घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थत्यूड़ लाया गया। लेकिन अस्पताल पहुंचते ही डॉक्टरों ने सीतु को मृत घोषित कर दिया व गाड़ी चालक सचेंद्र की गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे हायर सेंटर देहरादून सीएमआई रेफर कर दिया गया, जहां इलाज के दौरान चालक की भी मौत हो गई।

 

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here