पिथौरागढ़: पिथौरागढ़ जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आई है। यहां थल- डीडीहाट मार्ग पर एक कार अनियंत्रतित होकर खाई में जा गिरी है। इस घटना में एसएसबी के 2 जवानों की मौत हो गई है।
मिली जानकारी के मुताबिक थल डीडीहाट सड़क मार्ग पर लालघाटी नामक स्थान पर रविवार देर रात एक कार संख्या यूके 07-डीटी 4557 दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में गिर गयी। जिसमें 11 बटालियन एसएसबी डीडीहाट में तैनात एएसआइ मनोज कुमार पंत पुत्र मोहन चन्द्र निवासी भारीगाँव बेरीनाग पिथौरागढ़ उम्र 46 वर्ष एवं वीर सिंह पुत्र करन सिंह निवासी गुजरावाली, सिद्दिविनायक कॉलोनी थाना रायपुर देहरादून की मौत हो गई ।
डीडीहाट पुलिस व SSB के जवान शवों को रेस्क्यू कर शवों को खाई से बाहर निकाला। पुलिस ने शवों का पंचायतनामा भरकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया । पुलिस हादसे की जांच में जुट गई है।