कोटद्वार: जंगलों के कटने से वन्यजीव बाहर निकल रहे हैं। इसी वजह से जानवरों और इंसानों के टकराव की भी कई खबरें सामने आ रही हैं। वही आज सुबह एक दुखद खबर कोटद्वार से सामने आई है जहां मॉर्निंग वॉक पर गए पुलिसकर्मी पर हाथी ने एकाएक हमला कर दिया। इस घटना में सिपाही की दर्दनाक मौत हो गई। पुलिसकर्मी कोटद्वार पुलिंडा मोटर मार्ग पर मॉर्निंग वॉक करने के लिए गया था।
जानकारी के अनुसार सुबह 6:00 बजे मॉर्निंग वॉक से लौट रहे पुलिसकर्मी मंजीत पर रास्ते में हाथी ने हमला कर दिया। हाथी से बचने के प्रयास में दौड़ते हुए मनजीत सड़क पर गिर पड़े। हाथी के हमले से घायल हुए मंजीत को बेस चिकित्सालय में लाया गया। जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सूचना मिलते ही कोतवाली में तैनात तमाम पुलिसकर्मी बेस चिकित्सालय में पहुंचे।
गौरतलब है कि कोटद्वार पुलिंदा मोटर मार्ग की ओर एक नहीं कई सारे लोग सुबह शाम वॉक पर निकलते हैं। लेकिन आजतक कभी ऐसा कोई मामला देखने का नहीं मिला। यह पहला मौका है जब हाथी ने मार्निंग वाक पर गए व्यक्ति को मौत के घाट उतारा है। मंजीत की मौत से उनके परिवार में कोहराम मचा हुआ है।