दर्दनाक हादसा: बस और ट्रक में भिड़ंत के बाद लगी भीषण आग, 12 यात्री जिंदा जले

0

बुधवार को राजस्थान में एक दर्दनाक हादसा हो गया है जिसमें 12 यात्री जिंदा जल गए हैं। जी हां, राजस्थान के बाड़मेर-जोधपुर हाईवे पर एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। यहां बस और ट्रक में जबरदस्त भिड़ंत के बाद दोनों वाहनों में आग लग गई। आग से बस में सवार 12 यात्री जिंदा जल गये।

ये भी पढ़ें:नैनीताल हाईकोर्ट ने पूर्व सांसद डीपी यादव को किया रिहा, जाने क्या था पूरा मामला

जानकारी के अनुसार हादसा बाड़मेर जिले के पचपदरा थाना इलाके के भांडियावास गांव के पास सुबह करीब 11.30 बजे हुआ। बताया जा रहा है कि हादसे के समय बस में 25 लोग सवार थे। टक्कर होते ही बस में आग लग गई। इससे लोग उसी में फंस गए, कुछ लोग खिड़की तोड़कर बाहर निकल आए।

घटना की जानकारी मिलते ही पचपदरा पुलिस मौके पर पहुंच गई और फायर बिग्रेड को बुलाकर आग पर काबू काबू पा लिया गया है बस में फंसे लोगों को बाहर निकाला।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here