दुखद: उत्तराखंड का एक और लाल देश के लिए हुआ शहीद

1
408
Listen to this article

पौड़ी:  उत्तराखंंड़ सेे एक दुःखद खबर सामने आ रही है। उत्तराखण्ड का एक लाल देश की खातिर जम्मू कश्मीर के राजौरी में गुरुवार को आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ के दौरान शहीद हो गया।

ये भी पढें:माताओं, बहनों के आशीर्वाद से मिलती है सकारात्मक प्रेरणा: सीएम धामी

आपको बता दें कि पौडी गढ़वाल के ग्राम सालाना के जांबाज वीर सपूत, 16वीं गढ़वाल राइफल के सूबेदार राम सिंह शहीद हो गए हैं। देश की रक्षा के लिए अदम्य साहस एवं शौर्य का परिचय देने वाले सैन्यधाम के वीर शहीद राम सिंह की खबर से पूरे उत्तराखंड में शोक की लहर दौड़ गई है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सुरक्षाबलों को जम्मू के थानामंडी क्षेत्र में आतंकवादियों की मौजूदगी के बारे में सूचना मिलने के बाद एक तलाश अभियान शुरू किया था। अभियान के दौरान आतंकवादियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी की, जिसके बाद बलों ने भी जवाबी कार्रवाई की और मुठभेड़ शुरू हो गई।

जम्मू में रक्षा जनसंपर्क अधिकारी (पीआरओ) लेफ्टिनेंट कर्नल देवेंद्र आनंद ने कहा, “मुठभेड़ के दौरान राष्ट्रीय रायफल्स के एक जेसीओ को गोलियां लगीं। जेसीओ को तत्काल चिकित्सकीय केंद्र ले जाया गया,  लेकिन गंभीर रूप से घायल होने के कारण उन्होंने दम तोड़ दिया।” अधिकारियों ने बताया कि मुठभेड़ में एक आतंकवादी भी मारा गया है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here