दर्दनाक हादसा: नैनीताल-हल्द्वानी मार्ग पर खाई में गिरा वाहन, एक की मौत, 4 घायल

0

नैनीताल: नैनीताल हल्द्वानी मार्ग पर नैना गांव के पास एक वाहन गहरी खाई में गिर गया। इस हादसे में 26 वर्षीय मौजूम खान की जान चली गई, जबकि चार अन्य घायल हो गए। पुलिस, दमकल विभाग और एसडीआरएफ की टीम ने देर रात लगभग तीन घंटे तक चले रेस्क्यू अभियान के बाद घायलों को सुरक्षित बाहर निकालकर बीडी पांडेय अस्पताल भेजा।

घटना की जानकारी सुबह 12:20 बजे ज्योलिकोट चौकी को मिली, जब वाहन के खाई में गिरने की सूचना प्राप्त हुई। इसके बाद तल्लीताल थाना और ज्योलिकोट चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया। फायर सर्विस और एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची और बचाव कार्य में जुट गई। हादसे में घायल चार लोगों को 108 एंबुलेंस की मदद से मल्लीताल स्थित बीडी पांडेय अस्पताल भेजा गया। हादसे में मृतक मौजूम खान के शव को भी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, वाहन संख्या UP25 DD 4750 (वैगन आर) में चार लोग सवार थे, जो बरेली से नैनीताल घूमने के लिए आ रहे थे। यह हादसा बेहद दुखद है, और क्षेत्रीय पुलिस प्रशासन द्वारा मामले की जांच की जा रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here