उत्तराखंड में दर्दनाक हादसा: गर्मियों की छुट्टी पर जा रहे थे घर, एक झटके में खत्म हो गया परिवार, अकेले रह गए तीन बच्चे

0
25

सितारगंज: उत्तराखंड में एक दर्दनाक हादसे में सात लोगों की असमय मौत हो गई। इस हादसे में एक परिवार तो खत्म ही हो गया। बच्चों के सिर से मां-बाप का साया उठ गया। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक हादसे पर दुख जताया है।

जानकारी के अनुसार सितारगंज से गर्मियों की छुट्टी मनाने भदकोट जा रहे छह सदस्यीय परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गई। परिवार में मां-बाप और चार बच्चे थे। हादसे में माता-पिता और एक बेटी की मौत हो गई जबकि तीन बच्चे गंभीर रुप से घायल हो गए। घायल तीनों बच्चों का एसटीएच अस्पताल में इलाज चल रहा है।

भदकोट निवासी महेश चंद्र परगाई (40) सिडकुल में नौकरी करते थे। वह सिसौना सितारगंज में छह सदस्यीय परिवार के साथ रहते थे। बच्चों के स्कूल की छुट्टी हुई तो पूरा परिवार सितारगंज से बस से हल्द्वानी आए। यहां से मैक्स वाहन में बैठकर भदकोट के लिए रवाना हो गए।

खनस्यू बाजार से आगे मैक्स गहरी खाई में गिर गई। हादसे में महेश चंद्र परगाई (40), पार्वती परगाई (34) और पुत्री कविता परगाई (13) की मौके पर ही मौत हो गई। उधर इनके तीन बेटे पंकज परगाई (12), मनोज परगाई (10) और लोकेश परगाई समेत सात घायल हो गए।

पश्या गांव निवासी कृष्णा नंद कुड़ाई की बेटी की शादी 12 जून को है। वह बेटी के शादी का सामान लेने के लिए खनस्यू बाजार आए थे। कृष्णा नंद ने बताया कि वह बाजार से मैक्स वाहन में बैठे। गाड़ी जैसे ही दो किलोमीटर दूर पहुंची तो सीधी सड़क पर खाई में जा गिरी। बताया कि बाजार से उन्होंने 12 हजार रुपये का सामान खरीदा था। अब उन्हें बेटी की शादी की चिंता सता रही है कि बेटी की शादी तक वह ठीक हो पाएंगे या नहीं।

पुटपुड़ी निवासी कमला देवी (50) ने अपनी एक बेटी की शादी यहां कुंवरपुर गौलापार में की है। उसके पुत्री होने पर नामकरण संस्कार में शामिल होने के लिए कमला देवी अपनी छोटी बेटी ममता भट्ट (13) वर्ष के साथ सोमवार को गौलापार आई थी। मंगलवार को नामकरण संस्कार हुआ। बुधवार को ये लोग मैक्स वाहन में सवार होकर पुटपुड़ी जा रहे थे। हादसे में कमला देवी की बेटी ममता की मौत हो गई। कमला देवी बताती हैं कि उसकी बेटी ममता कह रही थी कि मां आज नहीं जाते हैं कल चलेंगे। अगर मैंने उसकी बात मान ली होती तो आज ममता जिंदा होती।

मुख्यमंत्री धामी ने हादसे पर कहा- नैनीताल जनपद के खनस्यू झड़गाँव के निकट टैक्सी वाहन के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से 6 लोगों के निधन का दु:खद समाचार प्राप्त हुआ। दुर्घटना स्थल पर स्थानीय प्रशासन, बचाव दल और चिकित्सकों की टीमें राहत कार्यों में जुटी है। घायलों को उपचार हेतु नज़दीकी स्वास्थ्य केंद्र भेज दिया गया है। ईश्वर से दिवंगतों की आत्मा को शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ। प्रशासन को इस दुर्घटना की जाँच और यातायात नियमों का सख़्ती से पालन करवाने के निर्देश दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here