देहरादून: उत्तराखंड के पांच पहाड़ी जिलों में आज बारिश होगी. मौसम विभाग ने जिन पांच जिलों में बारिश का अनुमान जारी किया है उनमें 3 जिले गढ़वाल मंडल के हैं. 2 जिले कुमाऊं मंडल में स्थित हैं. मौसम वैज्ञानिकों ने बादल गरजने और बिजले चमकने का अनुमान भी जारी किया है.
मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने गढ़वाल के जिन 3 जिलों में बारिश होने का अनुमान लगाया है. उनमें उत्तरकाशी, चमोली और रुद्रप्रयाग शामिल हैं. वहीं कुमाऊं मंडल में जहां बारिश होगी वो जिले पिथौरागढ़ और बागेश्वर हैं. इन पांचों जिलों में बादल भी गरजेंगे और बिजली की चमकेगी. ऐसे में लोगों से सावधान रहने को कहा गया है.
मौसम विभाग ने कहा है कि बादल गरजने और बिजली चमकने के दौरान घर के अंदर रहें और खिड़की-दरवाजे बंद कर दें. इसके साथ ही कहा गया है कि एहतियात के लिए इस दौरान बिजली से चलने वाली चीजों से दूर रहें. मौसम विज्ञानिकों ने सावधान किया है कि ऐसी परिस्थिति में सुरक्षित स्थानों, पक्के मकानों की शरण लें. किसी भी हालत में पेड़ों के नीचे न रहें. इस दौरान पालतू पशुओं को भी बाहर नहीं बांधने की सलाह दी गई है.
30 अप्रैल से उत्तराखंड की प्रसिद्ध चारधाम यात्रा शुरू होने जा रही है. अभी तक चारों धामों का तापमान माइनस में है. आज यमुनोत्री का अधिकतम तापमान 4° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -9° सेल्सियस है.
आज गंगोत्री का अधिकतम तापमान 9° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -3° सेल्सियस है. आज केदारनाथ का अधिकतम तापमान 6° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है. आज बदरीनाथ धाम का अधिकतम तापमान 3° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -7° सेल्सियस है. हेमकुंड साहिब भी बहुत ठंडा है. आज हेमकुंड साहिब का अधिकतम तापमान 1° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान -4° सेल्सियस है.
चार शहरों का तापमान: राजधानी देहरादून का आज अधिकतम तापमान 29° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 17° सेल्सियस है. हरिद्वार का तापमान देहरादून से अधिकतम में चार ज्यादा 33° सेल्सियस और न्यूनतम में 2 ज्यादा 19° सेल्सियस है. उधम सिंह नगर जिले के मुख्यालय रुद्रपुर में अच्छी खासी गर्मी पड़ रही है. यहां अधिकतम तापमान 35° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 21° सेल्सियस है. यहां अधिकतम और न्यूनतम तापमान में भी काफी अंतर दिख रहा है. यानी रात तो ठंडी है, लेकिन दिन बहुत गर्म है. हल्द्वानी का तापमान देहरादून के लगभग है. हल्द्वानी का अधिकतम तापमान 31° सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 19° सेल्सियस है.