मसूरी के पास कैम्पटी फाल में आया उफान, दो पर्यटक फंसे, देखे वीडियो

0
365

मसूरी: सोमवार शाम करीब चार बजे मसूरी में हुई भारी बारिश से कैम्‍पटी फाल में उफान आ गया। इस बीच कैम्‍पटी थाना पुलिस की मुस्तैदी से विभिन्न झरनों में नहा रहे पर्यटकों और मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को वहां से हटा लिया गया। इस दौरान दो पर्यटक और कुछ पुलिस कर्मी झरने के दूसरे छोर पर फंस गए। जिन्‍हें झरने में पानी कम होने पर वहां से निकाला गया।

ये भी पढ़े:उत्तराखंड में एक हफ्ते और बढ़ा कोविड कर्फ्यू, ये बंदिशें रहेंगी बरकरार..

उत्‍तराखंड में बारिश से परेशानियां बढ़ी हुई हैं। मौसम विभाग ने आने वाले दो दिनों के लिए देहरादून समेत पांच जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की हुई है। आज शाम चार बचे मौसम ने अचानक करवट बदली। कैम्‍पटी थाना पुलिस की मुस्तैदी से पानी कैम्‍पटी फाल पहुंचने से पहले ही वहां विभिन्न झरनों में नहा रहे पर्यटकों तथा मुख्य झरने के इर्द-गिर्द के दुकानदारों को सुरक्षा की दृष्टि से वहां से हटा लिया गया।

 

इस संबंध में थानाध्यक्ष कैम्‍पटी नवीन चंद जुराल ने बताया कि कैम्‍पटी क्षेत्र में कोई बारिश नहीं हुई, लेकिन मसूरी के कंपनी बाग, जार्ज एवरेस्ट व बिनोग वाइल्ड लाइफ सेंचुरी क्षेत्र में भारी बारिश होने के अंदेशे को भांपते हुए पुलिस ने कैम्‍पटी फाल के विभन्न झरनों पर नहा रहे पर्यटकों और मुख्य झरने के आस पास के दुकानदारों को वहां से हटा लिया गया था।

इसी बीच कैंम्‍पटी फाल में पानी बहुत बढ़ गया। जिस कारण से झरने के दूसरे छोर पर कुछ पुलिस कर्मी और दो उम्रदराज पर्यटक महिलाएं वहां फंस गए। वे लोग लगभग दो घंटे तक वहां पर फंसे रहे। दो घंटे बाद जब झरने में पानी कम हुआ तो पुलिसकर्मी और पर्यटकों निकाला जा सका।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here