उत्तराखंड में यहां चलती गाड़ी का पहिया निकला, चपेट में आने से बाल बाल बचे राहगीर

0

नैनीताल: सुबह सुबह सरोवर नगरी में एक हादसा होने से बच गया। चर्च के पास तेज गति से आ रही कूड़ा गाड़ी का अगला पहिया अचानक निकल गया। जिसकी चपेट में आने से राहगीर भी बाल बाल बचे। हालांकि किसी भी तरह की जनहानि नहीं हुई है। मगर पालिका के वाहनों पर अब सवालों को घेरा गहरा होने लगा है।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: इस दिग्गज कांग्रेस नेत्री के पुत्र की दर्दनाक मौत, यहां हुआ भीषण सड़क हादसा

दरअसल गुरुवार सुबह नैनीताल मॉल रोड पर पालिका वाहन चालक संजय सिलेलान पालिका वाहन से कूड़ा उठाने जा रहे थे। तल्लीताल जाते समय चर्च के पास अचानक वाहन का अगला टायर निकल गया। वाहन ने बैलेंस खो दिया। वो तो गनीमत रही कि संजय ने अपनी सूझबूझ से गाड़ी को अनियंत्रित हालात में काबू किया।

बताया जा रहा है कि टायर लुढ़कते हुए दूर तक चला गया। जिसकी चपेट में राहगीर भी आते आते बचे। अच्छा ये रहा किसी राहगीर को भी कोई चोट नहीं आई। लेकिन अब पालिका के वाहनों पर सवाल उठने लगे हैं। आपको याद दिला दें कि हाल ही में मेट्रोपोल कंपाउंड क्षेत्र में एक कूड़ा गाड़ी खाली होने के समय कूड़ा लिफ्टर डंपर के ऊपर पलट गया था। यहां पर वाहन चालक और डंपर में मौजूद कर्मियों ने कूदकर अपनी जान बचाई थी। बहरहाल पालिका वाहनों में आए दिन खामियां आने से अब चालक और अन्य कर्मचारी वाहनों की फिटनेस पर सवाल खड़े कर रहे हैं। कर्मियों की मानें तो पुराने वाहनों को चलाना बड़े हादसे का कारण बन सकता है। कर्मचारियों का कहना है कि 20 सालों से भी पुराने वाहनों बिना सही सर्विस  के चलाया जा रहा है। जिससे कभी भी हादसा हो सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here