उत्तराखंड में नहीं थम रहा भालू का आतंक, बुजुर्ग पर किया हमला

0
Close up of Grizzly bear growling Captive Alaska...Close up of Grizzly bear growling Captive Alaska --- Image by © AlaskaStock/Corbis

चमोली: उत्तराखंड में गुलदार के बाद भालू का आतंक भी बढ़ गया है। बता दें कि बीते दिन उत्तरकाशी में भालू ने एक व्यक्ति को घायल किया तो वहीं अब थराली विकासखण्ड, सोल क्षेत्र के रुईसाण गांव में एक बुजुर्ग पर हमला कर घायल कर दिया।

ये भी पढ़ें:उत्तराखंड: इस वजह से आज और कल बैंक कर्मचारियों की हड़ताल

जानकारी मिली है कि बुजुर्ग अपन मकान के पास ही खेत में बागवानी का काम कर रहा था। तभी अचानक भालू ने उनपर हमला कर दिया। वो बुरी तरह घायल हो गए। गांव वाले तुरंत बुजुर्ग(76) को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र थराली ले गए जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टर ने उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया।

जानकारी मिली है कि इस क्षेत्र में भालू के हमले की ये लगातार तीसरी घटना है। भालू के आतंक से लोग डरे हुए हैं। घर से बाहर निकलने में वो डर रहे हैं। ग्रामीणों ने वन विभाग के प्रति रोष व्यक्ति किया। इस पर बद्रीनाथ वन प्रभाग के मध्य पिण्डर रेंज के रेंजर हरीश थपलियाल ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार तीसरी घटना के बाद ये स्पष्ट हो गया है कि ये क्षेत्र एक ही भालू का है और इसे पकड़ने के लिए वन महकमे के आला अधिकारियों से अनुमति ली जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here