पुलिस जवानों के ग्रेड पे पर SSP का बड़ा बयान, 25 तारीख के प्रदर्शन पर ये दी हिदायत

1
277

देहरादून: उत्तराखंड में पुलिस जवानों के ग्रेड पे प्रकरण पर देहरादून के एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने बड़ा बयान जारी किया है। सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर एसएसपी ने कहा कि जवानों के ग्रेड पे पर 27 जुलाई को बड़ा निर्णय होने वाला है। ऐसे में पुलिस जवानों के परिजन 25 जुलाई को जो प्रदर्शन और बैठक कर रहे हैं, वह गलत है। ऐसे में सभी पुलिसकर्मी कृपया संयम बनाए रखें तथा अनुशासित बल होने के नाते ऐसा कोई अमर्यादित व्यवहार ना करें जिससे आमजन के मध्य पुलिस के प्रति कोई नकारात्मक संदेश जाए।

ये भी पढें:नवनियुक्त कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल कल करेंगे पदभार ग्रहण, ये रहा पूरा कार्यक्रम

उत्तराखंड में पुलिस जवानों के ग्रेड पे का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। पुलिस जवान जहां पर्दे के पीछे आंदोलन की रणनीति बना रहे हैं। वहीं परिजनों ने खुलकर मोर्चा खोल दिया है। इसे लेकर परिजनों ने 25 जुलाई को देहरादून में बैठक कर आंदोलन की रणनीति बनाने का निर्णय लिया है।।इसे लेकर सोशल मीडिया में खूब समर्थन जुटाया जा रहा है। परिजनों के इस कदम से पुलिस महकमे में हड़कंप मचा हुआ है। यही कारण है कि पहले पुलिस मुख्यालय के अधिकारियों ने वीडियो जारी कर जवानों को सयंम बरतने की अपील की गई। इसी कड़ी में आज देहरादून के एसएसपी डॉ योगेंद्र रावत ने सोशल मीडिया में वीडियो जारी कर सभी पुलिस कर्मियों व उनके परिजनों से अपील की गई है कि 4600 ग्रेड पे को लेकर शासन स्तर पर गठित समिति द्वारा जल्द ही निर्णय लिया जाएगा।

अतः सभी पुलिसकर्मी कृपया संयम बनाए रखें तथा अनुशासित बल होने के नाते ऐसा कोई अमर्यादित व्यवहार ना करें जिससे आमजन के मध्य पुलिस के प्रति कोई नकारात्मक संदेश जाए। एसएसपी ने अपने संदेश में जहां किसी के बहकावे में न आने की अपील की है, वहीं प्रदर्शन और बैठक में पुलिस कर्मियों की संलिप्तता पाए जाने पर कड़ी कार्रवाई की हिदायत भी दी गई है।अब देखना होगा कि एसएसपी की यह अपील कितनी कारगर साबित होती है।

1 COMMENT

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here