देहरादून: उत्तराखंड में बीते 24 घंटे में 37 नए कोरोना संक्रमित मिले हैं। वहीं अच्छी खबर ये है कि प्रदेशभर में कोरोना से एक भी मरीज की मौत नहीं हुई है। जबकि 71 मरीजों को ठीक होने के बाद घर भेजा गया है। अब उत्तराखंड में 637 एक्टिव केस हैं। प्रदेश में भले ही कोरोना का कहर कम हो गया है लेकिन लोगों को सतर्क रहने और कोविड गाइडलाइन का पालन करने की जरुरत है। वहीं उत्तराखंड में एक मात्र कंटेनमेंट जोन भी खत्म हो गया है।
ये भी पढ़ें:आखिर हरीश रावत को क्यों बैठना पड़ा मौनव्रत पर..
स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार सोमवार को कुल 37 मामले सामने आए हैं जिसके बाद प्रदेश में कुल मरीजों का आंकड़ा 342198 हो गए हैं। बता दें कि आज सोमवार को अल्मोड़ा में 5, बागेश्वर में 1, चमोली में 2, चंपावत में 0, देहरादून में 9, हरिद्वार में 3, नैनीताल में 3, पौड़ी में 3, पिथौरागढ़ में 3, रुद्रप्रयाग में 1, टिहरी गढ़वाल में 0, उधमसिंह नगर में 6 और उत्तरकाशी में 1 कोरोना के मरीज मिले।
[…] उत्तराखंड में आज आए कोरोना के इतने माम… […]