उत्तराखंड में सनसनीखेज वारदात, यहां वृद्ध की सिर कुचलकर हत्या, इलाके में मची सनसनी

0

नैनीताल: नैनीताल जिले के रामनगर से एक सनसनीखेज घटना की खबर सामने आई है। यहां ग्राम पुछड़ी इलाके में बुजुर्ग की सिर कुचलकर की गई हत्या से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है। बुजुर्ग का सुबह खून से लथपथ शव झोपड़ी में पड़ा था।

मिली जानकारी के अनुसार मूल रूप से उत्तर प्रदेश के गांव महेशपुरा रोशनपुर थाना भगतपुर निवासी सलीम अली 65 पुत्र शेर अली रामनगर के पुछड़ी गांव में झोपड़ी में अकेले रहते थे। जबकि बुजुर्ग का पुत्र गांव में ही फौजी कालोनी में अलग घर में रहता था।

गुरुवार सुबह बुजुर्ग के घर का दरवाजा खुला था। सुबह लोगों ने चारपाई में खुन से लथपथ सलीम अली का शव देखा । घटना की जानकारी आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी. जिसके बाद सीओ सुमित पांडे व कोतवाल सुशील कुमार घटना स्थल पर पहुंचे.। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर आसपास के लोगों से पूछताछ की। शव को कब्जे में लेकर पंचायतनामा की कार्रवाई की गई।

बताया जा रहा है कि सलीम अली उत्तर प्रदेश में अपनी जमीन बेचकर आए थे। लूट की नीयत से हत्या की आशंका जताई जा रही है। कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टता हत्या का मामला है। पुलिस टीम जांच कर रही है। मौके पर एफएसएल टीम को भी बुलाया गया है, ताकि हत्या के कारणों और वारदात के तरीके की वैज्ञानिक जांच की जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here