देहरादून समेत इन जिलों में कल बंद रहेंगे स्कूल, आदेश जारी

0

देहरादून: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के चलते जनजीवन प्रभावित हो रहा है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग, देहरादून द्वारा सोमवार शाम जारी पूर्वानुमान के अनुसार राज्य के कई जिलों में 5 अगस्त को भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। मौसम विभाग ने टिहरी और पौड़ी जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है।

इसी चेतावनी को ध्यान में रखते हुए देहरादून, टिहरी और पौड़ी जिलों के सभी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में मंगलवार, 5 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया गया है। देहरादून में पहले ही 4 अगस्त को भी स्कूल बंद रखे गए थे, हालांकि आदेश देर से मिलने के कारण कई बच्चे स्कूल पहुंच गए थे और उन्हें वापस भेजना पड़ा।

टिहरी डीएम ने जारी किए आदेश

टिहरी जिले के जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि जिले के सभी शासकीय, अशासकीय एवं निजी विद्यालय (कक्षा 1 से 12 तक) तथा सभी आंगनवाड़ी केंद्रों में 5 अगस्त को एक दिन का अवकाश रहेगा। उन्होंने कहा कि यह फैसला बच्चों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए लिया गया है।

पौड़ी में सभी शिक्षण संस्थान रहेंगे बंद

इसी तरह पौड़ी जिले में भी जिलाधिकारी द्वारा आदेश जारी कर सभी विद्यालयों और आंगनवाड़ी केंद्रों को मंगलवार के लिए बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। यह आदेश कक्षा 1 से 12 तक के सभी सरकारी व निजी स्कूलों, कॉलेजों और आंगनवाड़ी केंद्रों पर लागू होगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here