ऋषिकेश दोस्तों के साथ घूमने आया हरियाणा का युवक, गंगा में तैरते वक्त डूबा, तलाश जारी

0

ऋषिकेश: ऋषिकेश के लक्ष्मण झूला क्षेत्र में शनिवार देर रात एक दर्दनाक हादसा हो गया. हरियाणा से ऋषिकेश घूमने दोस्तों के साथ आया युवक गंगा में डूब गया. एसडीआरएफ की टीम युवक की तलाश में जुटी हुई है.

जानकारी के अनुसार प्रदीप (34) पुत्र सतबीर सिंह, निवासी हरियाणा अपने चार दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आया था. शनिवार देर रात सभी दोस्त लक्ष्मण झूला के पास गौ घाट पर घूम रहे थे. इसी दौरान प्रदीप गंगा में तैरने लगा. लेकिन नदी के तेज बहाव में वह अपना संतुलन खो बैठा और देखते ही देखते गहरे पानी में डूब गया.

स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना तुरंत एसडीआरएफ को दी. मौके पर पहुंची टीम ने रातभर युवक की तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिल पाया. सुबह होते ही सर्च ऑपरेशन दोबारा शुरू किया गया है. बताया जा रहा है कि प्रदीप एसडीएफसी बैंक में कार्यरत था. युवक की तलाश में रेस्क्यू अभियान जारी है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here