देहरादून: उत्तराखंड में आसमान से आफत बरस रही है। भारी बारिश के कारण पहाड़ के कई जिलों में आपदा जैसे हालत बने हुए हैं। वही एक बार फिर मौसम विभाग ने 31 अगस्त को देहरादून सहित 5 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह की ओर से जारी किए पूर्वानुमान के अनुसार आज रविवार को देहरादून, चमोली रुद्रप्रयाग, उत्तरकाशी और बागेश्वर में कहीं-कहीं भारी से बहुत भारी बारिश और गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।
शेष पर्वतीय जनपदों और उधम सिंह नगर में कहीं-कहीं बारिश को लेकर येलो अलर्ट है। मौसम विभाग की मानें तो दो सितंबर तक भारी वर्षा से राहत मिलने के आसार नहीं हैं।