बेतालघाट के गधेरे में बाइक समेत बहा वन दरोगा, दर्दनाक मौत

0

नैनीताल: नैनीताल जिले से दुखद हादसे की खबर सामने आ रही है। यहां बेतालघाट के डोलकोट गदेरे में बहे वन दरोगा का शव रात दो बजे बरामद कर लिया गया।

मिली जानकारी के मुताबिक सिमलखा निवासी वन दरोगा देवेंद्र सिंह बिष्ट (40) पुत्र दिलीप सिंह वन विभाग के बेतालघाट रेंज में बतौर वन दरोगा तैनात थे। बुधवार रात अपने साथी के साथ बाइक से खैरना-बेतालघाट स्टेट हाईवे से घर की ओर जा रहे थे। डोलकोट गदेरा पार करते समय देवेंद्र बाइक समेत पानी के तेज बहाव में बह गया, जबकि दूसरा युवक ऊपर ही अटक गया।

साथी के शोर मचाने पर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। सूचना पर पहुंची एसडीआरएफ और प्रशासन की टीम को अंधेरे में रेस्क्यू अभियान चलाने में परेशानी का सामना करना पड़ा। देर रात तक देवेंद्र का पता नहीं चल सका। मध्य रात्रि करीब दो बजे के आसपास एसडीआरएफ ने गधेरे के बीचोंबीच फंसे वन दरोगा का शव बरामद कर लिया। राजस्व पुलिस ने शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए नैनीताल भेजा दिया है। घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here